
लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET-2025) का रिजल्ट लाखों उम्मीदवारों के लिए बहुत जल्द घोषित होने वाला है। इस परीक्षा में 19 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने भाग लिया था। पीईटी की फाइनल आंसर-की 18 नवंबर को जारी होने के बाद अब रिजल्ट आने की उम्मीद जताई जा रही है।
रिजल्ट UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी किया जाएगा। यहां उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड रोल नंबर और जन्मतिथि जैसी डिटेल्स डालकर डाउनलोड कर सकेंगे।
स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का तरीका:
- UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट के Result सेक्शन में क्लिक करें।
- अब PET Exam 2025 Scorecard Download विकल्प चुनें।
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड डालें।
- सबमिट करने पर स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा।
- इसे पीडीएफ में डाउनलोड करके सुरक्षित रखें।
स्कोरकार्ड में उम्मीदवार की पर्सेंटाइल और प्राप्त अंक दर्ज होंगे। इसके आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए कटऑफ जारी की जाएगी। कटऑफ पार करने वाले उम्मीदवार लेखपाल, जूनियर असिस्टेंट, मत्स्य अधिकारी, तकनीकी सेवा, सहायक विकास अधिकारी जैसी ग्रुप सी भर्तियों की मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित नजर बनाए रखें ताकि किसी भी अपडेट या रिजल्ट जारी होने की सूचना समय पर मिल सके।