Saturday, December 6

IPL 2026: RCB के बाद अब राजस्थान रॉयल्स भी बिकने के कगार पर, संजू सैमसन से है खास नाता

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 19वां सीजन न सिर्फ खेल के लिहाज से, बल्कि फ्रेंचाइजी के कारोबार के मामले में भी हंगामेदार होने वाला है। IPL 2025 की चैंपियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बिकने के बाद अब खबर आ रही है कि एक और टीम बिक्री के लिए तैयार है।

बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने दावा किया है कि IPL 2008 की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स (RR) का मैनेजमेंट टीम को नए मालिकों को बेचने के लिए तैयार कर रहा है। हर्ष गोयनका, लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका के बड़े भाई हैं। उन्होंने गुरुवार शाम ट्विटर पर लिखा, “मैंने सुना है कि अब दो IPL टीमें – RCB और RR – बिक रही हैं। अच्छे वैल्यूएशन को देखते हुए लोग इसे कैश करना चाहते हैं। संभावित खरीदार पुणे, अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरु या USA से हो सकते हैं।

हर्ष के अमेरिका का जिक्र करने से यह अटकलें तेज हो गई हैं कि राजस्थान रॉयल्स को खरीदने वाला व्यक्ति अमेरिका से ही हो सकता है।

राजस्थान रॉयल्स का वर्तमान मालिक कौन है?
RR का मुख्य मालिक रॉयल्स स्पोर्ट्स ग्रुप (एमर्जिंग मीडिया स्पोर्टिंग होल्डिंग्स लिमिटेड) है, जिसके पास टीम का लगभग 65% हिस्सा है। इसके अलावा लाचलेन मर्डोक और रेडबर्ड कैपिटल पार्टनर्स जैसी कंपनियों के पास भी छोटी हिस्सेदारी है। 2009 में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने भी टीम में 12% हिस्सेदारी खरीदी थी, लेकिन अब उनके पास शेयर हैं या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है।

इससे पहले, 5 नवंबर को RCB के मालिकाना हक रखने वाली डियागो इंडिया ने टीम बेचने की पुष्टि की थी। पहली बार IPL खिताब जीतने के बाद RCB की वैल्यू बढ़कर लगभग 2 अरब डॉलर आंकी गई है।

IPL 2026 में खिलाड़ियों की ट्रेडिंग और फ्रेंचाइजी बिक्री के बीच ये घटनाएँ भारतीय क्रिकेट के कारोबारी पहलू को भी पूरी तरह हिला सकती हैं।

Leave a Reply