Saturday, December 6

खुशखबरी! गोरखपुर से बरेली तक रेल यात्रा अब हुई आसान, गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस का विस्तार

लखनऊ/विशाल चौबे: उत्तर प्रदेश में रेल यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा का ऐलान हुआ है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस को अब इज्जतनगर (बरेली) तक बढ़ाने का उद्घाटन किया। इससे पहले यह ट्रेन गोरखपुर-लखीमपुर के बीच चलती थी और कुछ समय पहले ही पीलीभीत तक बढ़ाई गई थी। अब इसका मार्ग बरेली तक विस्तार पा चुका है।

यात्रियों और व्यापारियों के लिए बड़ी राहत
यह कदम प्रदेश के तराई क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इससे न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि व्यापार और पर्यटन को भी नई दिशा मिलेगी। स्थानीय लोगों का लंबे समय से यह मांग थी कि गोरखपुर से बरेली तक सीधी रेल सेवा उपलब्ध हो। विशेषज्ञों का कहना है कि इस सेवा विस्तार से कृषि और वन उत्पादों को नए बाजार मिलेंगे और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

रेल मंत्री ने बताया प्रदेश में विकास की दिशा
हरी झंडी दिखाने के अवसर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में राज्य में 5,272 किलोमीटर नई रेल लाइन बिछाई गई है, जो स्विट्जरलैंड के रेल नेटवर्क से भी अधिक है। साथ ही, सभी रेल मार्गों का 100% विद्युतीकरण पूरा कर लिया गया है। इस अवधि में 1,660 फ्लाईओवर और रोड अंडरब्रिज का निर्माण भी हुआ है। उन्होंने बताया कि राज्य में लंबित 48 प्रमुख रेल परियोजनाओं को पूरा किया जा चुका है, जिनमें लखनऊ-पीलीभीत, पीलीभीत-शाहजहांपुर और बरेली-टनकपुर गेज परिवर्तन शामिल हैं।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के पर्यटन को भी बढ़ावा
कार्यक्रम में पीलीभीत से सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस सेवा विस्तार से पिलीभीत टाइगर रिजर्व के पर्यटक अब आसानी से बरेली और गोरखपुर से पहुंच सकेंगे। यह कदम क्षेत्रीय विकास और बेहतर कनेक्टिविटी के नए आयाम खोलेगा।

Leave a Reply