
ग्वालियर (संजय चतुर्वेदी/विजय राठौर): ग्वालियर शहर के मुरार सराफा बाजार में दिनदहाड़े हुई ताबड़तोड़ फायरिंग पर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 48 घंटे के भीतर तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें झांसी निवासी हिमांशु यादव, ग्वालियर के अरविंद यादव और गैंग में शामिल अमित यादव शामिल हैं। दो अन्य आरोपी कपिल यादव और अमन यादव पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके थे।
सोमवार की दोपहर बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने उदय ज्वेलर्स के शोरूम में फायरिंग कर दुकानदारों और ग्राहकों में दहशत फैला दी थी। इस घटना में दुकान पर शादी के खाने का ऑर्डर लेने आए आगरा के हलवाई को गोली लगी, जबकि ज्वेलर्स संचालक महावीर जैन और उनके बेटे आकाश जैन बाल-बाल बच गए।
पुलिस के अनुसार, फायरिंग की यह वारदात गैंगस्टर कपिल यादव की गिरफ्तारी से बौखलाए उसके साथी आरोपियों ने अंजाम दी। कपिल यादव पर 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और उसके गैंग के अन्य सदस्यों पर भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।
ग्वालियर पुलिस ने आरोपियों से फायरिंग में इस्तेमाल हथियार बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों को भिंड, मुरैना, दतिया, झांसी और आगरा में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। पुलिस अब गैंग के अन्य तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को रिमांड पर लेकर अन्य वारदातों की भी पूछताछ की जा रही है। इस गिरफ्तारी से शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों के खिलाफ कड़ा संदेश भेजने में मदद मिलेगी।