Saturday, December 6

बांदा में बुजुर्ग ने ट्रेन के नीचे कूदकर दी जान, कटा हाथ कुत्तों ने घसीट कर ले गया, पुलिस कर रही जांच

बांदा (अनिल सिंह): उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 60 वर्षीय रामदास रैकवार ने सुबह घर से बिना बताए निकलकर बरौनी एक्सप्रेस के नीचे कूदकर अपनी जान दे दी। हादसे में उनका शरीर दो हिस्सों में बट गया और एक हाथ अलग होकर दूर गिरा, जिसे कुत्तों ने लगभग आधा किलोमीटर तक घसीट कर ले गए।

घटना अवंतिनगर मोहल्ला के पास रेलवे ट्रैक पर हुई। मजदूरों ने सड़क किनारे पड़ा मानव हाथ देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ट्रैक के आसपास खोजबीन शुरू की और कुछ दूरी पर बुजुर्ग का क्षत-विक्षत शव बरामद किया। पास पड़े मोबाइल फोन की मदद से परिजनों को सूचना दी गई और शव की पहचान रामदास रैकवार के रूप में हुई।

परिवार के बेटे बृजेश रैकवार ने बताया कि बुधवार रात पूरे परिवार ने एक शादी समारोह में भाग लिया था। सुबह उनके पिता बिना बताए घर से निकले और यह दर्दनाक घटना घट गई। पुलिस के अनुसार, घरेलू कलह और मानसिक तनाव के कारण बुजुर्ग ने आत्महत्या का यह कदम उठाया। मौके से कपड़ों की पोटली, जैकेट, इनर और जूते-मोज़े बरामद हुए।

कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। घरेलू तनाव के कारण बुजुर्ग ने यह कदम उठाया। मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply