
नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर को रांची में होगा। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 94 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। सीरीज शुरू होने से पहले हम आपको बताते हैं, इन मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 सुपरहिट बल्लेबाजों के नाम और उनके आंकड़े।
1. सचिन तेंदुलकर – 2001 रन
‘क्रिकेट का भगवान’ सचिन तेंदुलकर ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 57 मैचों में 2001 रन बनाए। उनका औसत 35.73 का रहा। इस दौरान सचिन ने 5 शतक और 8 अर्धशतक जड़े, जिसमें 200 रनों की शानदार पारी भी शामिल है।
2. जैक कैलिस – 1535 रन
साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज जैक कैलिस ने भारत के खिलाफ 34 मैचों में 1535 रन बनाए। उनके नाम 2 शतक भी हैं। कैलिस ने 2013 में भारत के खिलाफ अपना आखिरी वनडे खेला था।
3. विराट कोहली – 1504 रन
भारत या साउथ अफ्रीका, विराट कोहली का बल्ला बोलता ही है। उन्होंने 29 पारियों में 1504 रन बनाए और उनका औसत 65 से ज्यादा का रहा। विराट ने इस दौरान 5 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं।
4. गैरी किर्स्टन – 1377 रन
साउथ अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज और भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच गैरी किर्स्टन ने भारत के खिलाफ 26 वनडे में 1377 रन बनाए। उनका औसत 62.59 का रहा। उन्होंने 4 शतक और 9 अर्धशतक खेलकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
5. एबी डिविलियर्स – 1357 रन
साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भारत के खिलाफ 32 मैचों में 1357 रन बनाए। उनके औसत 48 और स्ट्राइक रेट 111 का रहा। डिविलियर्स ने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा 6 शतक और 41 छक्के लगाए, जो दोनों टीमों के वनडे में सबसे अधिक हैं।
इस सीरीज से पहले इन बल्लेबाजों के रिकॉर्ड देखकर फैंस को यह अंदाजा हो रहा है कि रांची, रायपुर और विशाखापत्तनम में खेला जाने वाला मुकाबला रोमांचक और हाई-स्कोरिंग होने वाला है।