
इस्लामाबाद/कोलंबो: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच ट्राई सीरीज के रोमांचक टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम एक बार फिर खाता खोले बिना आउट हो गए और इस फॉर्मेट में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
बाबर आजम का अनचाहा रिकॉर्ड
बाबर आजम को श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुशमंता चमीरा ने LBW आउट किया। यह बाबर का इस फॉर्मेट में 10वां डक बन गया। इस तरह उन्होंने साइम अयूब के साथ पाकिस्तान के लिए टी20 में सबसे ज्यादा डक बनाने का रिकॉर्ड साझा कर लिया। पिछले 9 टी20 मैचों में यह उनका चौथा डक है, जो उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी को दर्शाता है।
साथ ही बाबर अब घर पर खेले गए टी20 मैचों में सबसे ज्यादा डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उनके साथ साइम अयूब और उमर अकमल भी इस अनचाहे रिकॉर्ड में शामिल हैं।
मुकाबले की झलक
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 184 रन बनाए। कामिल मिशारा ने 76 और कुसल मेंडिस ने 40 रन की पारी खेली। जवाब में पाकिस्तान की टीम 7 विकेट खोकर 178 रन ही बना पाई। सलमान आगा ने 63 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत दिलाने के लिए यह पर्याप्त नहीं था।
हालांकि बाबर आजम ने हाल के कुछ मैचों में अर्धशतक जरूर बनाए हैं, लेकिन उनकी स्ट्राइक रेट की समस्या बनी हुई है। एशिया कप की टीम से भी उन्हें इसी कारण बाहर रखा गया था।
श्रीलंका की शानदार गेंदबाजी और सटीक फील्डिंग ने पाकिस्तान के मजबूत बल्लेबाजों को लगातार दबाव में रखा और टीम को जीत दिलाई। इस हार के साथ ही पाकिस्तान के लिए टी20 फॉर्मेट में सुधार की चुनौती और बढ़ गई है।