Saturday, December 6

शहीद सुरेश सिंह भाटी की बेटी की शादी में देशभक्ति का अद्भुत उदाहरण, 50 जवानों ने कन्यादान कर सबको किया भावुक

ग्रेटर नोएडा/डाबरा: उत्तर प्रदेश के डाबरा गांव में मंगलवार की शाम एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने हर किसी की आंखें नम कर दी। वर्ष 2006 में कश्मीर के बारामूला में आतंकवादी हमले में शहीद हुए सुरेश सिंह भाटी की बेटी मुस्कान की शादी में सेना के लगभग 50 जवान पहुंचे और कन्यादान कर शहादत और साथियों के अनमोल संबंध का अद्भुत उदाहरण पेश किया।

जवानों की उपस्थिति से माहौल भावुक

शादी के पंडाल में आते ही सभी हैरान रह गए। जवानों ने पारंपरिक रस्मों में भाग लिया और मुस्कान का कन्यादान किया। इस भावुक क्षण ने यह संदेश दिया कि शहीद कभी अकेले नहीं होते, उनका परिवार पूरा देश होता है।

शहीद की बहादुरी और परिवार का गौरव

शहीद सुरेश सिंह भाटी का बड़ा बेटा हर्ष भाटी भी भारतीय सेना में है और वर्तमान में कश्मीर के बारामूला सेक्टर में तैनात है। शादी में शामिल जवानों ने हर्ष को प्रोत्साहित किया और पिता के पदचिन्हों पर चलने का संदेश दिया। जवानों ने शहीद की बहादुरी, देशभक्ति और समर्पण की कहानियां परिवार और अन्य मेहमानों के साथ साझा की।

परिवार और गांव में गर्व और भावनाएं

डाबरा गांव में यह अवसर गर्व और भावनाओं की लहर लेकर आया। शहीद के साथियों की मौजूदगी ने परिवार और समुदाय के लिए शादी को और भी खास बना दिया। शादी में शामिल सभी लोगों ने जवानों के समर्पण और शहीद के सम्मान को देखकर आंखें नम कर लीं।

अनोखा संदेश

यह शादी केवल एक पारंपरिक विवाह नहीं थी, बल्कि शहादत, देशभक्ति और साथियों की निष्ठा का प्रतीक बन गई। इस अनोखी बारात ने यह याद दिलाया कि शहीद का परिवार सिर्फ उसका अपना घर नहीं, बल्कि पूरे देश का सम्मान और प्रेम है।

Leave a Reply