
मुंबई। रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले अब कुछ ही दिनों दूर है। 7 दिसंबर को शो का विजेता घोषित होगा। इस बीच, घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के बीच टकराव और तनाव लगातार बढ़ रहा है। हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें अशनूर कौर और तान्या मित्तल के बीच हाथापाई की झलक दिखाई गई है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि अशनूर ने टास्क के दौरान तान्या को धक्का दिया और लकड़ी के तख्ते को उनके ऊपर पलट दिया। इस क्लिप के वायरल होने के बाद दर्शकों में सवाल उठने लगे कि क्या अशनूर ने जानबूझकर ऐसा किया था। हालांकि, स्लो-मोशन क्लिप के विश्लेषण से यह साफ दिखाई दे रहा है कि यह एक अनजाने हादसे था और अशनूर ने जानबूझकर ऐसा नहीं किया।
गौरतलब है कि 26 नवंबर के एपिसोड में फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, अशनूर कौर और प्रणित मोरे ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क के दूसरे राउंड में पहुंचे थे। नए प्रोमो में तान्या अशनूर से कहती हैं, “पूरा हिंदुस्तान तुम्हारा असली रंग देख रहा है,” जबकि अशनूर जवाब देती हैं, “लोगों को झूठ मत बोलो और प्लीज नैरेटिव मत बनाओ।”
प्रोमो में यह भी दिखाया गया है कि अशनूर टास्क जीतने के लिए लकड़ी का तख्ता कंधे पर उठाने की कोशिश कर रही हैं। तभी तान्या उस तख्ते और पानी के कटोरे से छेड़छाड़ करने की कोशिश करती हैं, जिससे अनजाने में तख्ता पलटकर तान्या को लगता है। अशनूर बाद में कहती हैं, “कोई तुम्हारी इज्जत नहीं करेगा,” और तान्या जवाब देती हैं, “मैं तुम्हारी बहुत इज्जत करती हूं।”
फिनाले की रेस में कौन?
अब तक बिग बॉस 19 में आठ कंटेस्टेंट बचे हैं। गौरव खन्ना ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क जीतकर पहले ही फाइनल में पहुंच चुके हैं। बाकी कंटेस्टेंट्स—फरहाना भट्ट, अमल मलिक, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे, अशनूर कौर, शाहबाज बदेशा और मालती चाहर—अब खिताब के लिए भिड़ेंगे।
सोशल मीडिया पर इस घटना ने दर्शकों में बहस छेड़ दी है। कुछ यूजर्स ने अशनूर की गलती न होने की बात मानी, जबकि अन्य ने तान्या के रिएक्शन और घर की रणनीतियों पर ध्यान केंद्रित किया।