Saturday, December 6

विंटर वेकेशन में बनाए जोधपुर–जैसलमेर का प्लान! दिल्ली के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबर, जल्द शुरू होगी नई एक्सप्रेस ट्रेन

जयपुर/दिल्ली
सर्दियों में राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। कोविड काल में बंद हुई जैसलमेर–फलोदी–दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस की जगह अब नई जैसलमेर–शकूर बस्ती एक्सप्रेस चलाई जाएगी। रेल मंत्रालय ने इसके संचालन को मंजूरी दे दी है और माना जा रहा है कि यह ट्रेन इसी महीने के अंत तक पटरी पर दौड़ने लगेगी

दिल्ली–जैसलमेर का सफर होगा आसान

नई ट्रेन शुरू होने से दिल्ली से जोधपुर और जैसलमेर जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। पश्चिमी राजस्थान के लोगों की यह लंबे समय से चल रही मांग थी, जो अब पूरी होने जा रही है।

कब और कहां से चलेगी ट्रेन?

रेलवे सूत्रों के अनुसार—

  • जैसलमेर से रवाना: शाम 5 बजे
  • दिल्ली के शकूर बस्ती स्टेशन पर आगमन: सुबह 9:30 बजे

वहीं वापसी में:

  • दिल्ली से प्रस्थान (ट्रेन संख्या 12249): शाम 5:10 बजे
  • जैसलमेर पहुंचना: अगले दिन सुबह 9:30 बजे

यह ट्रेन प्रतिदिन चलने वाली है, जिससे यात्रियों को नियमित सुविधा मिलेगी।

किन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन?

नई एक्सप्रेस ट्रेन रास्ते में इन प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेगी—

रामदेवरा, फलोदी, मारवाड़ लोहावट, ओसियां, जोधपुर, मेड़ता रोड, डेगाना, फुलेरा, जयपुर, दौसा, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव और दिल्ली कैंट।

पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा

दिल्ली से सीधी ट्रेन सेवा बहाल होने से—

  • पश्चिमी राजस्थान में पर्यटन को नई रफ्तार मिलेगी
  • घरेलू और विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी
  • होटल और ट्रैवल उद्योग को बड़ा लाभ होगा
  • व्यापारियों के आवागमन और माल ढुलाई में आसानी होगी

मारवाड़ क्षेत्र—जैसलमेर, जोधपुर और आसपास के शहर—सर्दियों में पर्यटन के प्रमुख केंद्र रहते हैं। ट्रेवल एजेंसियों और होटल व्यवसायियों ने रेलवे के इस फैसले पर खुशी जताई है।

नई ट्रेन के संचालन से न केवल यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी, बल्कि पूरे क्षेत्र के आर्थिक और पर्यटन विकास को भी गति मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply