Saturday, December 6

राजस्थान में कड़ाके की ठंड ने बढ़ाई सिहरन फतेहपुर में पारा 3 डिग्री से नीचे, सात जिलों में बारिश की आशंका

जयपुर : उत्तर भारत के पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं ने राजस्थान में सर्दी का प्रकोप बढ़ा दिया है। बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में तापमान लगातार गिर रहा है। बुधवार रात फतेहपुर प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका रहा, जहां न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके साथ ही प्रदेश के 12 शहरों में रात का पारा 10 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से आज गुरुवार को उदयपुर, जोधपुर और अजमेर संभाग के कुछ इलाकों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं 28 नवंबर को अजमेर और जयपुर संभाग सहित आसपास के क्षेत्रों में बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। अधिकांश जिलों में आगामी दिनों में मौसम शुष्क बना रहेगा।

कहां-कहां बढ़ी ठंड?
पिछले 24 घंटों में तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई। फतेहपुर 2.9 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा, जबकि सीकर में 4.0 डिग्री, लूणकरणसर में 4.5 डिग्री, नागौर में 5.2 डिग्री, चूरू में 5.6 डिग्री, अलवर में 6.5 डिग्री और पिलानी में 7.0 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। श्रीगंगानगर, झुंझुनू और वनस्थली में भी पारा 10 डिग्री से नीचे रहा।

इसके विपरीत बाड़मेर और जालौर में दिन का तापमान सबसे अधिक रिकॉर्ड हुआ। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री तो जालौर में 28.1 डिग्री रहा।

शीतलहर का असर तेज
बर्फीली हवाओं की वजह से राज्य के कई हिस्सों में शीतलहर का असर महसूस किया जा रहा है। दिन में भी ठंड बढ़ने लगी है और लोग धूप का सहारा लेते दिखाई दे रहे हैं। बुधवार को प्रदेश के सभी शहरों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से नीचे रहा।

इन जिलों में आज बदलेगा मौसम
पश्चिमी विक्षोभ के चलते 27 नवंबर को जालौर, सिरोही, पाली, उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा और अजमेर जिलों में मौसम बदला रहेगा। यहां हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना है।

28 नवंबर को दौसा, जयपुर, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद और उदयपुर जिलों में बादल छाए रहने के साथ हल्की वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है।

मौसम विशेषज्ञों ने ठंड से बचाव के लिए खास सावधानी बरतने की सलाह दी है।

Leave a Reply