
सीहोर: वीआईटी कॉलेज के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के प्रोफेसर संग्राम केसरी दास का शव उनके किराए के मकान में मिला है। यह घटना उस समय हुई जब कॉलेज में छात्रों ने खाने की गुणवत्ता को लेकर जमकर बवाल किया और परिसर में तोड़फोड़ व आगजनी की। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।
अस्पताल में छोड़ गया शव:
जानकारी के मुताबिक, आज एक व्यक्ति मृतक का शव लेकर जिला अस्पताल आया और उसे वहीं छोड़कर चला गया। अस्पताल और पुलिस सूत्रों ने बताया कि शव की पहचान में कई घंटे लगे। जांच के दौरान यह पता चला कि मृतक प्रोफेसर संग्राम केसरी दास हैं, जो मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले थे और वीआईटी यूनिवर्सिटी में इलेक्ट्रॉनिक्स विषय पढ़ाते थे।
छात्रों के बवाल और मौत का रहस्य:
वीआईटी कॉलेज में छात्रों ने हाल ही में खाने की गुणवत्ता को लेकर विरोध किया था। बवाल के दौरान बस में आग लगाई गई और परिसर में तोड़फोड़ की गई। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि प्रोफेसर की मौत हादसे, बीमारी या किसी अन्य कारण से हुई। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और मृतक के परिजन शाम तक सीहोर पहुंचेंगे।
पुलिस की कार्रवाई:
सीहोर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के निर्देश दिए हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या छात्रों के बवाल का प्रोफेसर की मौत से कोई संबंध है।