Saturday, December 6

6 जोन, क्रैक टीम, कई राज्यों के नेताओं की ड्यूटी: बीजेपी का बंगाल प्लान 2026

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 के लिए बीजेपी ने रणनीति पूरी तरह तैयार कर ली है। 294 सीटों वाली विधानसभा में जीत का मैजिक नंबर 148 है। पिछले चुनाव में 38% वोट के साथ 77 सीटें जीतने वाली बीजेपी इस बार टीएमसी के किले में सेंध लगाने की पूरी तैयारी कर रही है।

क्रैक टीम और दूसरे राज्यों के नेता मैदान में

बीजेपी ने पश्चिम बंगाल को 6 चुनावी जोन में बांटकर हर क्षेत्र में माइक्रो लेवल पर रणनीति तैयार की है। छत्तीसगढ़, हिमाचल, हरियाणा और कर्नाटक जैसे राज्यों के नेताओं को बंगाल में ड्यूटी दी गई है। इन नेताओं का काम संगठन मजबूत करना और स्थानीय वोटरों तक प्रभावी पहुंच सुनिश्चित करना है।

  • दार्जिलिंग व पहाड़ी क्षेत्र: राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी और पूर्व आईपीएस पंकज कुमार सिंह।
  • राढ़बंग बेल्ट (पुरुलिया, बांकुरा, बीरभूम, पुरबा-बर्धमान): छत्तीसगढ़ के पवन कुमार साईं और उत्तराखंड के डॉ. धन सिंह रावत।
  • हावड़ा-हुगली-मेदिनीपुर: हिमाचल प्रदेश के पवन राणा और हरियाणा के पूर्व सांसद संजय भाटिया।
  • कोलकाता मेट्रोपॉलिटन और दक्षिण 24 परगना: हिमाचल प्रदेश के एम. सिद्धार्थन और कर्नाटक के सी.टी. रवि।
  • उत्तर 24 परगना और मुस्लिम बाहुल्य सीटें (मुर्शिदाबाद, बसीरहाट, बोंगांव): आंध्र प्रदेश के एन. मधुकर।

बीजेपी की रणनीति

बीजेपी का लक्ष्य पिछले पांच वर्षों में मजबूत हुई 120 सीटों को बढ़ाकर 160 सीटों पर दबाव बनाना है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में हिंदी भाषी और स्थानीय वोटरों को ध्यान में रखते हुए बूथ स्तर पर संगठन तैयार किया जा रहा है। पार्टी ने लगभग 91,000 बूथों में से 70,000 पर बूथ समितियां तैयार कर ली हैं और आने वाले चार महीनों में हर बूथ पर पूरी तैयारी होगी।

सूत्रों के अनुसार, बीजेपी बंगाल में राजवंशी, नामशूद्र और मतुआ वोटरों पर फोकस कर रही है, वहीं मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में गैर-मुस्लिम वोटरों को लामबंद करने की योजना है।

Leave a Reply