
नोएडा/दादरी: गौतमबुद्धनगर जिले के बादलपुर क्षेत्र में सोमवार सुबह दादरी बाईपास पर एक भयंकर सड़क हादसा हुआ। दिल्ली के करावल नगर निवासी डॉ. अमित कुमार (43) की कार अनियंत्रित होकर करीब 10 फुट नीचे गिर गई और तीन बार पलटने के बाद एक मंदिर की दीवार से टकरा गई। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, डॉ. अमित अपनी ब्रेजा कार से दिल्ली से खुर्जा स्थित पीआरएलडी अस्पताल जा रहे थे। सुबह करीब साढ़े सात बजे दादरी के पास उनकी कार अचानक नियंत्रण खो बैठी। गाड़ी की तेज रफ्तार और चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ माना जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार के नीचे गिरते ही जोरदार धमाका हुआ। पुलिस और स्थानीय लोगों ने शीशा तोड़कर डॉ. अमित को बाहर निकाला और उन्हें नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अडिशनल डीसीपी सेंट्रल संतोष कुमार ने पुष्टि की कि मृतक के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है।
डॉ. अमित मूलरूप से बुलंदशहर के सिकंदराबाद के रहने वाले थे और लगभग 5 वर्षों से खुर्जा के अस्पताल और आयुर्वेदिक कॉलेज में काम कर रहे थे। उनके परिवार में माता मिथिलेश, पिता भगवत प्रसाद, पत्नी पूनम देवी और 2 साल की बेटी गुड़िया शामिल हैं।
परिवार ने बताया कि डॉ. अमित कई दिनों से तनाव में थे और रात देर तक सोते थे। शनिवार को ड्यूटी समाप्त होने के बाद दिल्ली लौटते और रविवार को घर पर रहते थे। सोमवार सुबह अस्पताल जाने के दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ।
स्थानीय लोग और पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दादरी बाईपास पर पहले भी इस तरह की दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और सड़क किनारे सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की सख्त आवश्यकता है। पुलिस दुर्घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।