Saturday, December 6

सुपर ओवर में थ्रिलर… पाकिस्तान बना राइजिंग एशिया कप 2025 का चैंपियन, बांग्लादेश का दिल टूटा

नई दिल्ली, 24 नवंबर 2025
राइजिंग एशिया कप 2025 का फाइनल उतने ही रोमांच के साथ खत्म हुआ, जितनी उम्मीदें इस टूर्नामेंट से लगाई गई थीं। पाकिस्तान ए ने सांसें रोक देने वाले मुकाबले में बांग्लादेश ए को सुपर ओवर में मात देकर पहली बार खिताब पर कब्जा जमा लिया। निर्धारित 20-20 ओवरों में दोनों टीमों का स्कोर 125-125 रन पर बराबर रहा, जिसके बाद निर्णायक सुपर ओवर में पाकिस्तान ने 7 रन के लक्ष्य को सिर्फ 4 गेंदों में हासिल कर इतिहास रच दिया।

पाकिस्तान की पारी लड़खड़ाई, साद मसूद ने संभाली डोर

टॉस जीतकर गेंदबाजी उतरी बांग्लादेश ए ने शुरुआत से ही पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर को हिला कर रख दिया। यासिर खान पहली ही गेंद पर रन आउट हुए, जबकि माज सदाकत (23) और अराफात मिन्हास (25) जल्दी पवेलियन लौट गए।
14.2 ओवर में स्कोर 75/6 होने पर टीम गहरी मुश्किल में थी, लेकिन साद मसूद ने 26 गेंदों में 38 रन की बहुमूल्य पारी खेलते हुए पाकिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
डेथ ओवर्स में रिपोन मोंडोल ने कहर बरपाते हुए 19वें ओवर में तीन विकेट झटके और पाकिस्तान ए 20 ओवर में 125 रन पर ऑल आउट हो गई।

बांग्लादेश ने दिखाई जुझारूपन, आखिरी गेंद पर मैच बराबरी पर

126 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ए की शुरुआत बेहद खराब रही। 53/7 के स्कोर पर मैच पाकिस्तान की मुट्ठी में नजर आ रहा था।
लेकिन निचले क्रम ने मुकाबले में जान फूंक दी। रकीबुल हसन, एसएम मेहरूब (18), अब्दुल गफ्फार सकलैन और रिपोन मोंडोल ने मिलकर आखिरी ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी की।
19वें ओवर में 20 रन बनने के बाद अंतिम ओवर में 7 रन की जरूरत थी। अहमद दानियाल की कसी हुई गेंदबाजी के बावजूद बांग्लादेश आखिरी गेंद पर लेग बाई लेकर स्कोर बराबर करने में सफल रहा।

सुपर ओवर में पाकिस्तान ने दिखाया धैर्य

लगातार दूसरे मैच में सुपर ओवर खेलने उतरी बांग्लादेश ए इस बार दबाव झेल नहीं पाई और सिर्फ 6 रन ही बना सकी।
7 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने संयमित बल्लेबाजी के दम पर 4 गेंदों में ही जीत पक्की कर ली और टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया।

राइजिंग एशिया कप 2025 के इस फाइनल ने युवा क्रिकेटर्स की काबिलियत, हौसले और खेल के अनिश्चित रोमांच को एक बार फिर साबित कर दिया—और यह मुकाबला लंबे समय तक क्रिकेट प्रशंसकों की यादों में दर्ज रहेगा।

Leave a Reply