Saturday, December 6

IND vs SA वनडे सीरीज: 5 खिलाड़ी जिन्हें मिलना चाहिए था मौका, चयनकर्ताओं ने किया नजरअंदाज़

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम घोषित की। हालांकि इस टीम में कुछ बड़े नामों को जगह नहीं दी गई, जबकि उनका हालिया प्रदर्शन चयन के पूरी तरह हकदार साबित होता था। आइए नज़र डालते हैं उन 5 खिलाड़ियों पर जिन्हें मौका मिलना चाहिए था—

1. मोहम्मद सिराज — अनुभव के बावजूद बाहर

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को एक बार फिर वनडे टीम में नहीं चुना गया है।
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें मौका मिला था, जहां तीन मैच में उन्होंने दो विकेट झटके। लेकिन ताज़ा चयन में वह टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। सिराज की निरंतर अनदेखी क्रिकेट विशेषज्ञों और फैंस के बीच सवाल खड़े कर रही है।

2. अक्षर पटेल — ऑलराउंड प्रदर्शन भी न चला काम

अनुभवी ऑलराउंडर अक्षर पटेल का वनडे रिकॉर्ड प्रभावशाली रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 3 विकेट लेने के साथ 44 और 31 रनों की पारी खेली थी।
31 वर्षीय अक्षर अब तक वनडे में 858 रन और 75 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इसके बावजूद उन्हें टीम से बाहर रखा जाना चौंकाने वाला है।

3. संजू सैमसन — शतक के बाद भी नहीं मिला भरोसा

टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने अपने आखिरी वनडे में शतक जड़ा था।
इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने केएल राहुल, ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल को चुना, लेकिन संजू को मौका नहीं दिया। लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उनका बाहर रहना चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाता है।

4. वरुण चक्रवर्ती — मिस्ट्री स्पिनर पर नहीं दिखा विश्वास

‘मिस्ट्री स्पिनर’ कहे जाने वाले वरुण चक्रवर्ती चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे और संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में शामिल रहे।
इसके बाद भी न उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चुना गया और न ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम में। उनकी अनुपस्थिति विशेषज्ञों को हैरान कर रही है।

5. मोहम्मद शमी — दमदार फॉर्म, फिर भी बाहर

वरिष्ठ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।
रणजी ट्रॉफी के चार मैचों में उन्होंने 20 विकेट चटकाए हैं।
वनडे करियर में सिर्फ 108 मैचों में 206 विकेट लेने वाले शमी के नाम भारत का बेस्ट वनडे स्पेल भी दर्ज है। इसके बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं मिली।

चयन पर उठ रहे सवाल

टीम इंडिया इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है, लेकिन अनुभवी और फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को लगातार बाहर रखने से चर्चा तेज हो गई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि युवा संयोजन साउथ अफ्रीका में कैसा प्रदर्शन कर पाता है।

Leave a Reply