Tuesday, January 20

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शाम जबलपुर आएंगे

जबलपुर, 03 नवम्बर 2025

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का मंगलवार, 4 नवम्बर को जबलपुर आगमन प्रस्तावित है। वे शाम 6 बजकर 5 मिनट पर वायुयान से भोपाल से प्रस्थान कर जबलपुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव यहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे, जिसके पश्चात वे रात 8 बजे वायुयान से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए प्रशासन और पुलिस विभाग ने तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। जिले के वरिष्ठ अधिकारी एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं ताकि मुख्यमंत्री की यात्रा सुचारू और सुरक्षित रहे।

Leave a Reply