Saturday, December 6

IND vs SA 2nd Test: कप्तान बदला, किस्मत नहीं! ऋषभ पंत भी नहीं तोड़ पाए टॉस हारने का सिलसिला

गुवाहाटी। टीम इंडिया को नए कप्तान के रूप में भले ही नया चेहरा मिल गया हो, लेकिन टॉस के मामले में किस्मत अब भी साथ नहीं दे रही है। शुभमन गिल की चोट के बाद पहली बार टेस्ट कप्तानी संभालने वाले ऋषभ पंत गुवाहाटी टेस्ट का टॉस जीतने में नाकाम रहे और साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने सिक्के की उछाल अपने नाम की। इस मुकाबले के साथ गुवाहाटी भारत का 30वां टेस्ट वेन्यू बन गया है।

9 में से 8 बार टॉस हारा भारत

पिछले कुछ समय से टॉस टीम इंडिया के पक्ष में नहीं जा रहा है।

  • भारत ने पिछले 9 टेस्ट में सिर्फ एक बार टॉस जीता है
  • इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल एक भी टॉस नहीं जीत पाए थे
  • कोलकाता टेस्ट में टॉस हारने का खामियाजा टीम इंडिया को चौथी पारी में 97 रन पर ढहकर उठाना पड़ा था

इसके बावजूद पंत ने टॉस को ज्यादा अहमियत देने से इनकार करते हुए कहा कि पिच बल्लेबाजी के अनुकूल जरूर दिखती है, लेकिन पहले गेंदबाजी भी बुरा फैसला नहीं है।

38वें भारतीय टेस्ट कप्तान बने पंत

इस मैच के साथ ऋषभ पंत ने एक और उपलब्धि हासिल की है।

  • वह भारत के 38वें टेस्ट कप्तान बन गए हैं
  • विकेटकीपर–बल्लेबाज के तौर पर कप्तानी करने वाले वह केवल दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं
  • उनसे पहले यह उपलब्धि सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी के नाम थी

पांच साल में पांच कप्तान

2020 के दशक में भारतीय टेस्ट टीम में नेतृत्व लगातार बदलता रहा है।
पिछले पांच साल में कप्तानी संभालने वाले खिलाड़ी:

  • रोहित शर्मा – 24 टेस्ट
  • जसप्रीत बुमराह – 3 टेस्ट
  • केएल राहुल – 3 टेस्ट
  • शुभमन गिल – हालिया कार्यकाल
  • अब ऋषभ पंत ने भी सूची में अपना नाम जोड़ दिया

टीम इंडिया भले ही टॉस में बार-बार चूक रही हो, लेकिन घरेलू मैदान पर वापसी की उम्मीदें इस मुकाबले से पहले की तरह ही मजबूत बनी हुई हैं। यदि चाहें तो मैं इस खबर के लिए सबहेडिंग, बॉक्स आइटम या छोटा संस्करण भी तैयार कर सकता हूं।

Leave a Reply