Tuesday, January 20

फार्महाउस में ‘टिप-टिप बरसा पानी’ पर थिरके निर्वाचन सुपरवाइजर, वीडियो वायरल होते ही कलेक्टर सख्त—शो-कॉज नोटिस जारी

इंदौर, 22 नवंबर 2025। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) जैसे राष्ट्रीय महत्व के कार्य के बीच लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। निर्वाचन सुपरवाइजर अंतिम दुबे का फार्महाउस पर वेंडरों के साथ पार्टी करते और फिल्मी गानों पर थिरकते हुए वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया। कलेक्टर शिवम वर्मा ने सुपरवाइजर को शो-कॉज नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

महत्वपूर्ण SIR कार्य में इंदौर पहले से पिछड़ा

सूत्रों के अनुसार, इंदौर जिला SIR कार्य में पहले ही देरी का सामना कर रहा है। प्रदेश के अनेक जिलों में यह प्रक्रिया निर्धारित गति से चल रही है, लेकिन इंदौर में कई चरण समय पर पूरे नहीं हो सके।
इसी दौरान सुपरवाइजर अंतिम दुबे ने 17 नवंबर से 5 दिसंबर तक बेटे की शादी के नाम पर छुट्टी ली थी। लेकिन छुट्टी के दौरान उनका फार्महाउस पार्टी में शामिल होने का वीडियो सामने आ गया, जिससे विभाग में हलचल मच गई।

वेंडरों की मौजूदगी ने बढ़ाए सवाल

वायरल वीडियो में अंतिम दुबे के साथ मतदाता पत्रक छपाई से जुड़े वेंडर भी दिखाई दे रहे हैं। कई लोग नशे की अवस्था में झूमते नजर आए।
गौरतलब है कि पत्रकों की छपाई में देरी को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार सख्त निर्देश जारी किए जा रहे थे। ऐसे समय में सुपरवाइजर का पार्टी करते दिखना गंभीर अनुशासनहीनता माना जा रहा है।

कलेक्टर ने लिया संज्ञान, जांच के आदेश

जिला कलेक्टर शिवम वर्मा ने बताया कि—

  • अंतिम दुबे को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है
  • छुट्टी लेने के आधार और पार्टी में वेंडरों की उपस्थिति की अलग से जांच होगी
  • SIR जैसे संवेदनशील कार्य के दौरान इस प्रकार की गतिविधि “किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं”

कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि जवाब संतोषजनक न होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply