Saturday, December 6

दुबई में फंसा बताकर फेसबुक पर रिश्तेदार बने साइबर ठगों ने 30 हजार की ठगी की

गाजीपुर: शहर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर निवासी भरत प्रसाद के साथ साइबर ठगों ने फेसबुक पर रिश्तेदार बनकर 30 हजार रुपये की ठगी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ठगी का तरीका

भरत प्रसाद ने बताया कि 11 नवंबर को उनके फेसबुक मैसेंजर पर एक व्यक्ति ने संदेश भेजा। उसने खुद को उनके दूर के रिश्तेदार सरवन कुमार बताकर दावा किया कि वह दुबई में फंसा हुआ है। ठग ने कहा कि दुबई पुलिस ने उन्हें फर्जी वीजा के आरोप में पकड़ लिया है और रिहाई के लिए 95 हजार रुपये की जरूरत है।

चूंकि भरत के पास इतनी बड़ी रकम नहीं थी, ठग ने 30 हजार रुपये भेजने को कहा। भरोसे और डर के कारण भरत ने पैसे उज्जल सिंह के फोनपे नंबर पर ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद ठग ने 50 हजार रुपये और मांगे।

असली रिश्तेदार ने किया खुलासा

शक होने पर भरत ने असली सरवन कुमार को फोन किया। सरवन ने बताया कि वह दुबई में नहीं हैं और किसी ने उनकी फोटो और नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी की है। ठगों ने रामलाल, उज्जल सिंह और लाडो खातून नाम से अलग-अलग फोन नंबर, व्हाट्सएप कॉल और फेसबुक आईडी का इस्तेमाल किया।

पुलिस कार्रवाई

भरत ने सभी चैट, लेन-देन की रसीद, बैंक पासबुक की कॉपी और ठगों के नंबर पुलिस को सौंप दिए हैं। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी गई है।

साइबर ठगों से सावधान रहने और किसी भी फेसबुक या सोशल मीडिया मैसेज पर तुरंत भरोसा न करने की पुलिस ने चेतावनी दी है।

Leave a Reply