Saturday, December 6

चौटाला परिवार में फिर घमासान: कर्ण चौटाला को जेजेपी ने भेजा लीगल नोटिस

संदीप सैनी, हिसार: चौटाला परिवार में एक बार फिर विवाद भड़क गया है। इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला के बड़े बेटे कर्ण चौटाला के हालिया बयान के बाद जननायक जनता पार्टी (JJP) ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है।

सिरसा जिला परिषद के चेयरमैन की ओर से भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि कर्ण चौटाला ने 1990 के महम कांड को लेकर झूठे आरोप लगाए हैं, जिसमें उन्होंने JJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला का नाम FIR में होने का दावा किया। जेजेपी का कहना है कि यह आरोप निराधार हैं और इससे पार्टी तथा प्रदेश के लाखों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।

नोटिस में दी गई चेतावनी

नोटिस में कर्ण को निर्देश दिया गया है कि वे सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म से उस इंटरव्यू क्लिप को हटाएं और 15 दिनों के भीतर माफी मांगें। अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एडवोकेट मंदीप कुमार बिश्नोई, जो जेजेपी के राज्य प्रवक्ता हैं, ने नोटिस में लिखा कि कर्ण चौटाला ने इंटरव्यू में कहा कि महम कांड की जांच CBI कर रही थी और इसमें अभय सिंह का नाम नहीं था, लेकिन अजय चौटाला ने FIR में अपना नाम डलवा लिया। इसके अलावा उन्होंने पार्टी और उसके नेताओं के बारे में अपमानजनक बातें कही।

नोटिस में कहा गया कि इस तरह की झूठी बातें पार्टी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला की छवि धूमिल करती हैं, साथ ही कार्यकर्ताओं, समर्थकों और आम जनता के बीच पार्टी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाती हैं।

Leave a Reply