जालौन में ‘ऑपरेशन क्लीन’ की बड़ी सफलता मुठभेड़ में बिहार के चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार, दो के पैरों में लगी गोली
जालौन। जिले में सक्रिय बिहार के लुटेरों के गिरोह पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन क्लीन’ के तहत चार शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। देर रात हुई इस कार्रवाई में दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जिन्हें पुलिस ने पकड़कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार स्वयं मौके पर पहुंचे और फरार साथियों की तलाश तेज करने के निर्देश दिए।
कोंच क्षेत्र में पहली मुठभेड़कोंच कोतवाली क्षेत्र के भेंड़–दिरावटी संपर्क मार्ग पर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिहार के बेगूसराय जिले से जुड़े चार अपराधी लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में इलाके में घूम रहे हैं। चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब दो संदिग्ध मोटरसाइकिलों को रोका तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश धर्मेंद्र और मोतीलाल को धर दबोचा गया, जबकि अंधेरे का फायदा उ...









