हिडमा की आखिरी चिट्ठी में छुपा था सरेंडर का प्लान, सुरक्षा बलों ने पहले ही किया सक्रिय कदम
रायपुर: लंबे समय से सुरक्षा बलों के लिए सिरदर्द बने नक्सली कमांडर मादवी हिडमा का एनकाउंटर आंध्र प्रदेश में किया गया। एनकाउंटर के बाद सामने आया कि हिडमा तेलंगाना में आत्मसमर्पण करने की योजना बना रहा था, लेकिन उसके साथी इस कदम का विरोध कर रहे थे।
हिडमा ने पत्रकार को लिखा पत्र
सूत्रों के अनुसार हिडमा ने एक बस्तर-आधारित पत्रकार को 10 नवंबर को टाइप किया हुआ पत्र लिखा था। इस पत्र में उसने सरकार से बातचीत करने और आत्मसमर्पण के लिए सुरक्षित स्थान तय करने की मदद मांगी थी। हिडमा ने लिखा था कि पूरी पार्टी अभी तैयार नहीं है और सुरक्षा गारंटी मिलने पर ही वे मिल सकते हैं।
पत्र में हिडमा ने यह भी कहा कि 4-5 दिनों के भीतर हिंदी और तेलुगु में ऑडियो बयान जारी करेगा, जिससे सरकार और जनता के साथ संवाद स्थापित किया जा सके।
आंध्र प्रदेश की ओर भागने का फैसला
सूत्रों के अनुसार, 16 नवंबर को सुकमा में...









