राज्यसभा में जय हिंद और वंदे मातरम पर रोक को लेकर भड़कीं ममता बनर्जी
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने राज्यसभा में जय हिंद और वंदे मातरम जैसे राष्ट्रीय नारे लगाने पर रोक लगाने के फैसले की कड़ी आलोचना की है। ममता ने कहा, “क्यों नहीं बोलेंगे? जय हिंद और वंदे मातरम हमारा राष्ट्रीय गीत और आज़ादी का नारा है। जय हिंद नेताजी का नारा है। इससे जो टकराएगा, चूर चूर हो जाएगा।”
राज्यसभा बुलेटिन में दिए निर्देशराज्यसभा के बुलेटिन में सांसदों से कहा गया है कि वे सदन में या बाहर जय हिंद, वंदे मातरम, थैंक्स, थैंक यू जैसे शब्दों का प्रयोग न करें। इसके अलावा बुलेटिन में सांसदों को यह भी याद दिलाया गया कि सदन में किसी की आलोचना करते समय उन्हें प्रतिवादी के जवाब के लिए सदन में उपस्थित रहना अनिवार्य है। यदि सदस्य गैरहाज़िर रहते हैं तो यह पार्लियामेंट्री एटिकेट का उल्लंघन माना जाएगा।
सत्र और अध्यक्षतासंसद का शीतकालीन सत्र 1 दिसंब...









