
सतना: मध्य प्रदेश के सतना जिले में शुक्रवार शाम जीएसटी की टीम ने तीन नामचीन ज्वेलर्स पर छापा मारकर टैक्स चोरी के गंभीर मामलों का पर्दाफाश किया। कार्रवाई इतनी खुफिया और व्यवस्थित थी कि दुकानदारों को घटनास्थल पर होने का अंदाज़ा तक नहीं हुआ।
ग्राहक बनकर पहुंची टीम:
स्टेट जीएसटी की एंटी इवेज़न टीम ने सादे कपड़ों में ग्राहक बनकर ज्वेलरी शोरूम्स में दाखिल होकर पहले रेकी की। जैसे ही दुकानदारों ने कच्चे बिल पर जेवर देने की पेशकश की, टीम ने बाहर खड़े अपने साथियों को इशारा किया। देखते ही देखते 24 से अधिक अधिकारियों की फौज दुकानों के अंदर दाखिल हो गई और शटर गिराकर जांच शुरू कर दी।
कहाँ-कहाँ छापा:
यह कार्रवाई हनुमान चौक और फूलचंद चौक स्थित कान्हा ज्वेलर्स, न्यू कान्हा ज्वेलर्स और आनंद आदित्य ज्वेलर्स पर की गई। अधिकारियों ने सिर्फ दुकानों तक ही सीमित न रहते हुए तीनों ज्वेलर्स के कारखानों और निजी आवासों पर भी दबिश दी।
जांच में सामने आया बड़ा गोलमाल:
जांच में पता चला कि इन प्रतिष्ठानों में करोड़ों रुपये के टर्नओवर के बावजूद सरकारी खाते में जमा टैक्स बेहद कम था। आरोप है कि ये ज्वेलर्स न केवल सोने-चांदी की बिक्री पर लगने वाले 3% GST की चोरी कर रहे थे, बल्कि आभूषणों की गढ़ाई (मेकिंग चार्ज) पर भी टैक्स का खेल कर रहे थे।
अधिकारियों ने जब्त किया:
जॉइंट कमिश्नर राकेश शाल्वी और डिप्टी कमिश्नर उमेश त्रिपाठी के नेतृत्व में देर रात तक चली कार्रवाई में अधिकारियों ने स्टॉक रजिस्टर, कच्चे पर्चे, लैपटॉप और बिल बुक्स जब्त किए। इस बड़े छापे से शहर के अन्य टैक्स चोरों में भी खलबली मच गई है।